
गोवर्धन। आगामी 4 जुलाई से 11 जुलाई तक लगने जा रहे गुरु पूर्णिमा मुड़िया मेला व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु गोवर्धन के थाना परिसर में गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें गोवर्धन नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार एवं राधाकुंड नगर पंचायत के अध्यक्ष रामफल मुंशी के साथ-साथ गोवर्धन क्षेत्र के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। एसपी देहात सुरेश चंद रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। क्षेत्र में आए दिन हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों से सुझाव एवं समाधान मांगे। वहीं मेला को सकुशल संपन्न कराने की बात कही। बैठक में मौजूद सभी गणमान्य लोगों द्वारा अपने-अपने विचार व सुझाव एसपी देहात के समक्ष रखे। मेले के दौरान आने वाली मुख्य समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने स्थानीय जनता एवं गणमान्य व्यक्तियों को आश्वासन देते हुए कहा कि मेले के दौरान किसी भी स्थानीय जनता को कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने मेले में बनी पार्किंग, लाइट व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे की सुविधाओं पर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही।