फाउंड्री नगर में मिनी बस स्टैंड की तैयारी, जाम से मिलेगी मुक्ति, 300 बसों का होगा संचालन : क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल

आगरा। आगरा से देहरादून, मेरठ,अलीगढ़, हाथरस जाने के लिए फाउंड्रीनगर टेढ़ी बगिया से बसें मिलेंगी,रोडवेज बसों से आईएसबीटी से रामबाग तक जाम नहीं लगेगा। फाउंड्री नगर में तैयार हुआ मिनी बस स्टैंड जुलाई 2025 में शुरू हो सकता है। आगरा के आईएसबीटी से देहरादूर, हरिद्वार, मेठर, अलीगढ़, हाथरस के साथ ही एटा, फिरोजाबाद, लखनउ, कानपुर के लिए बसों का संचालन होता है। इससे आईएसबीटी से लेकर रामबाग तक जाम लगा रहता है कई बार रोडवेज बस के चालकों पर कार्रवाई की गई लेकिन जाम से राहत नहीं मिली है। जाम की समस्या से राहत के लिए फाउंड्री नगर, टेढ़ी बगिया में मिनी बस स्टैंड तैयार किया गया है, इसमें टिकट विंडो से लेकर इन्क्वायरी और यात्रियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। 300 बसों का होना संचालक फाउंड्री नगर मिनी बस स्टैंड जुलाई 2025 में शुरू हो सकता है। इससे 300 बसों का संचालन होगा, इसके बाद हरिद्वार, मेरठ, अलीगढ़, हाथरस की बसें शहर के अंदर नहीं आएंगी, ये बसें फाउंड्री नगर मिनी बस स्टैंड से मिलेंगी और जाम से निजात मिल सकेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल का मीडिया से कहना है कि जुलाई में मिनी बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।