आगरा

आगरा तहसील एत्मादपुर में पत्रकार संगठन की बैठक सम्पन्न, पंकज चौहान चुने अध्यक्ष

आगरा। एत्मादपुर तहसील एत्मादपुर अंतर्गत पत्रकार संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रविवार को चंद्र वाटिका, बरहन में किया गया। इस बैठक में जनपद के दर्जनों पत्रकार एकजुट होकर “एक छत – एक मत – एक संगठन” के सिद्धांत पर एकमत दिखाई दिए।

बैठक के दौरान पत्रकारों की सर्वसम्मति से पंकज चौहान ( पत्रकार दैनिक जागरण) को पत्रकार संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही नव निर्वाचित पदाधिकारियों का ससम्मान स्वागत समारोह भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम में संगठन की मजबूती, पत्रकारों की सुरक्षा, प्रेस की स्वतंत्रता और समाज में पत्रकारिता की भूमिका पर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में पत्रकारों को संगठित रहकर अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहना बेहद आवश्यक है।

इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं युवा पत्रकार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रेम चौहान ने कुशलता से संपन्न किया गया और अंत में सभी सदस्यों ने संगठन की एकता और मजबूती हेतु संकल्प लिया।
पत्रकार संगठन की बैठक में संगठन संरक्षक प्रदीप जैन, गजेंद्र शर्मा, शशिकांत गुप्ता, भूपेंद्र भारद्वाज एवं संगठन अध्यक्ष पंकज चौहान, उपाध्यक्ष प्रेम चौहान, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, मंत्री मुकेश कुशवाहा, महामंत्री मुलायम सिंह चौहान, ऑडिटर राजेश परमार, मीडिया प्रभारी विजय सोलंकी, विशेष सचिव आजाद सिसोदिया एवं सक्रिय सदस्य राकेश यादव, मोहित सिसोदिया, रामकिशोर बघेल, देवेंद्र बघेल, शिवम शर्मा, सचिन राजावत, सोनवीर सिंह, बॉबी कुशवाहा, आशीष परमार आदि पत्रकार साथी मौजूद रहें। वहीं डिजिटल तरीके से संरक्षक विनय उपाध्याय पत्रकार आई नेस्ट समाचार पत्र, राजेश दुबे पत्रकार हिंदुस्तान, अनुराग अग्रवाल पत्रकार अमर उजाला , विष्णु बघेल, धर्मवीर सिंह चौहान पत्रकार हिंदुस्तान समाचार पत्र उपस्थित रहे। सभी साथियों ने नव निर्वाचित पदाधिकारीओ को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button