
गोवर्घन। जुलाई माह में शुरू होने जा रहे मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर अधिकारियों का दौरा शुरू हो चुका है।मेले में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो उसको लेकर अधिकारियों का ध्यान गोवर्घन परिक्रमा मार्ग पर है।तो वही रविवार की शाम को डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार गोवर्घन पहुंचे।और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ पैदल ही दानघाटी मन्दिर और परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान परिक्रमा मार्ग में सम्बन्धित विभागों से आए अधिकारियों को मेला को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वही निरीक्षण के सभी प्रसाशनिक अधिकारी गोवर्घन नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि नगर पंचायत अधिकाशी अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।