
गोवर्धन। नगर पंचायत के वार्ड नौ वो दस में आर सी सी सड़क निर्माण से स्थानीय नागरिकों को जल भराव और कीचड़ से निजात मिलेगी। बुधवार को राधाकुंड रोड स्थित संत नगर कॉलोनी व गिरिराज बाग वाले रास्ते पर बनने वाले सी सी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर पंचायत चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने नारियल फोड़ कर किया। गिरिराज बाग रस्ते पर बनने वाले सड़क का शिलान्यास चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा की उपस्थिति में भूमि विकास बैंक के चेयरमैन चौधरी गोविंद सिंह ने नारियल फोड़ कर किया। शिलान्यास उपरांत चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा ने स्थानीय नागरिकों से विकास कार्यों के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया कि करीब 28 लाख की लागत से दोनों सी सी निर्माण पर आयेगी। इनके बनने से विगत 20 वर्ष से परेशान स्थानीय नागरिकों की समस्या का समाधान होगा।
इससे पूर्व स्थानीय नागरिकों ने चेयरमैन का दुपट्टा ओढ़ा कर और प्रतिनिधि का फेंटा बांध कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सभासद रेखा चंद्रभान चौधरी, लक्ष्मी नरसिंह बघेल, गोपी भगत, रामदास काका, नाथिया पाठक, मुन्नी लाल पाठक, बालों चकाचक, मुरारी लाल तिवारी, सोनू शर्म, लखन पंडित, गिरधर गोपाल, हरिकृष्ण चौधरी, अमित बाबा , ब्रज बिहारी पांडे, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।