आगरा
खंदौली में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

आगरा। खंदौली क़स्बा में सोमवार को कल्याणं करोति मथुरा द्वारा संचालित श्रीजी बाबा नेत्र चिकित्सा संस्थान मथुरा एवं श्याम स्टील लिमिटेड कोलकता के तत्वावधान में नेत्र चिकित्सा शिविर जवाहर इंटर कॉलेज खंदौली में
आयोजित हुआ। सौ मरीजों ने पंजीकरण कराया।
21 मोतियाबिन्द के मरीज चयनित किए गए। डा अनुभव उपाध्याय, डॉ नरेश कुमार, कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार, सलीम अहमद व यगदेव आदि थे। ग्रामीणों की काफी भीड़ रही।