आगरा

संचारी रोगों के प्रति जन जागरूकता के लिए निकली अन्तर्विभागीय विशाल रैली

– महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी
– महापौर व सीएमओ ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का किया शुभारंभ
– एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान, 11 जुलाई से घर-घर दस्तक देगी आशा और आंगनबाड़ी की टीम

आगरा। जनपद में मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिए मंगलवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान का शुभारंभ हो गया। आवास विकास स्थित नगर निगम के जोनल कार्यालय से सेंट्रल पार्क तक अन्तर्विभागीय विशाल जागरुकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने हरी झंडी दिखाई। विशेष संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान जिले में शुरू हो गया है। जनजागरूकता और स्वच्छता व्यवहार के जरिये संक्रामक बीमारियों से बचाव पूरे माह चलेगा अभियान ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में एक से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। 11 जुलाई से आशाएं घर-घर जाकर दस्तक देंगी और लोगों को मच्छर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरुक करेंगी। सीएमओ ने बताया कि नगर विकास, पशु पालन विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांग कल्याण विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, षिक्षा विभाग, सूचना विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इस अभियान के दौरान साफ-सफाई, झाडियों की कटाई, तालाबों की सफाई एण्टीलार्वा छिडकाव एवं फॉगिंग, शुद्ध पेय जल, पुष्टाहार, स्कूलों में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा तथा सभी दिव्यांग बच्चों को शतप्रतिशत आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराये जाने सहित स्वास्थ्य विभाग की समस्त गतिविधियों के पूर्ण प्रतिवद्धता के साथ संचालित करने के दिशा निर्देश दिये गए हैं।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व वेक्टर बोर्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने कहा कि एक माह का अभियान मौसम की दृष्टि से और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बरसात के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ेगा । लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि नालियों में पानी जमा न होने दें, झाड़ियों की सफाई करें, घर में भी कहीं साफ पानी जमा न होने दें, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखें, शौचालय का प्रयोग करें, बच्चों को भी स्वच्छता व्यवहार सिखाएं और किसी भी प्रकार का बुखार हो तो अस्पताल के चिकित्सक से ही इलाज कराएं । बुखार के लक्षण दिखने पर आशा कार्यकर्ता की मदद से या स्वयं 108 नंबर एम्बुलेंस पर फोन कर उसके साथ ही अस्पताल जाएं । अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना है ।
—–
रैली में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजीव वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बी.वी.डी. डॉ. सुरेन्द्र मोहन प्रजापति, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, डॉ. उपेन्द्र कुमार, डॉ. नन्दन सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. ऋषि गोपाल, यूनीसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य समस्त 11 विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । रैली कार्यक्रम में सीफार संस्था, एंबेड परियोजना के वर्कर ने भी अत्यधिक उर्जा के साथ प्रतिभाग किया।
——
मच्छरों से करें बचाव के लिए ये करें—
– खुले में शौच न करें
– साबु से हाथ धोएं
– घरों के आसपास साफ-सफाई रखें
– जल जमाव न होने दें
– कूलर के उपयोग न होनें पर उसे साफ करके रख दें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button