प्रथमिक शिक्षक संघ ने की जिलाधिकारी आगरा से वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) आगरा के पद पर स्थाई या अस्थाई रूप में नियुक्त करने की मांग

आगरा। प्रथमिक शिक्षक संघ ने की जिलाधिकारी आगरा से वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) आगरा के पद पर स्थाई या अस्थाई रूप में नियुक्त करने की मांग की विदित हो कि AO बेसिक के रिक्त पद के चलते शिक्षकों को जून माह के वेतन मिलने की राह में अड़चन आ रही हैं इस प्रकरण को लेकर लेखाधिकारी बेसिक जल्दी ही चार्ज लें चौधरी सुरजीत सिंह जिला संयोजक प्रथमिक शिक्षक संघ आगरा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसीएम तृतीय को ज्ञापन सौंपा प्रतिनिधिमंडल कोषागार आगरा भी गया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से केके इंदौलिया ,हरिओम यादव नि जिला मंत्री, लक्ष्मण सिंह, मनजीत सिंह, जितेंद्र चौधरी, राशिद अहमद, डॉ जगपाल, बलवीर सिंह, प्रशांत राजपूत, बलदेव सिकरवार, दिगंबर सिंह, मांगीलाल गुर्जर, परमवीर सिंह, सीता वर्मा, नारायण दत्त उपाध्याय, के पी सिंह, अरविंद, अशोक शर्मा, अबनेश कुमार , चंद्रशेखर, राजीव, विजयपाल नरवार आदि शामिल हुए