दलित को रोटी मांगना पड़ा भारी, सरियों से पीटा, मुंह बंद कर बाजरे के खेत में फेंका

आगरा दबंगो की दबंगई का आलम यह है कि अगर कोई भिखारी एक रोटी मांग भी लेता है तो उसे सरियों से पीटा जाता है फिर भी गुस्सा शांत नहीं होती तो उसे बांधकर मुंह बंद कर बाजरे के खेत में फेक दिया जाता है आखिर कर उसका कसूर केवल एक रोटी मांगना था यादव समाज के व्यक्तियों ने ऐसी सजा दी कि व्यक्ति की हालत खराब है पुलिस को सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हालांकि सूत्रों का कहना है कि दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है लेकिन मामला बढ़ता जा रहा है समाज के लोग खाने पर एकत्रित हुए और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं बाल्मिक समाज के व्यक्ति के साथ ऐसी घटना देखने को मिली है
मामला थाना बरहन क्षेत्र के नगला गोवर्धन का है अहारन निवासी बाल्मिक समाज का व्यक्ति गांव-गांव घूम कर भीख मांग कर अपना पेट का गुजारा कर लेता है बीते दिन नगला गोवर्धन और नगला बरी के बीच मुर्गा फार्म है यहां पर यादव समाज के लोग पार्टी कर रहे थे बाल्मिक समाज का व्यक्ति घूमते हुए मौके पर पहुंच गया और रोटी देखकर पार्टी कर रहे यादव समाज के लोगों से एक रोटी मांग ली बस इतना ही बुरा कर दिया उसे व्यक्ति को दबंगों ने पकड़ लिया और जमकर पीटा मुर्गा फार्म पर रखी सरिया से उसकी जमकर पिटाई की फिर भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसके हाथ पैर बांध मुंह बंद करके उसे बाजरे के खेत में फेंक दिया रात भर खेत में पढ़ा रहा सुबह जब लोग चारा लेने गए तो खेत में व्यक्ति को पड़ा देखा गया पुलिस को सूचना दी एक से 112 नंबर की पुलिस मौके परपहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी घायल को अस्पताल के लिए भेज दिया गया घायल ने पूरी घटना बताई उसके बाद बाल्मिक समाज में आक्रोश फैल गया आनंद में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है तो वही वाल्मीकि समाज के लोगों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए जिस प्रकार घटना को अंजाम दिया है बहुत ही निंदनीय है एक रोटी की सजा ऐसी दी गई जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।
घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बच्चू सिंह चौहान का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस कठोर से कठोर कार्रवाई करें ऐसे दबंग को सबक मिलना चाहिए कि गरीब व्यक्ति के साथ ऐसी घटना को क्यों अंजाम देते हैं