फिरोजाबाद

टूंडला में मोहर्रम को लेकर हुई बैठक शहजाद खान बने अध्यक्ष

मयंक सिंह

फिरोजाबाद। टूंडला में मोहर्रम को लेकर मुस्लिम समाज की एक बैठक टूंडली रोड पर हुई। जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने सर्वसम्मत्ति से शहजाद खान को अध्यक्ष बनाया गया।
इस दौरान मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शहजाद खान ने बताया कि 9 जुलाई को ताजिये रखें जाएंगे तथा 10 जुलाई को लाइनपार टूंडला से मोहम्मदाबाद करबला पर सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे। करबला में जनरेटर लाइट व डीजल की व्यवस्था मेरी तरफ से रहेगी व कर्बला की देखरेख कमेटी द्वार की जाएगी। इस दौरान उस्ताद खलीफाओं का फूलमाला व पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर अंसार अहमद सभासद, अशरफ अली, नजर मोहम्मद, सलीम पहलवान, इमरान अंसारी, सलीम भाई, आरिफ फारूकी, आसिफ उर्फ बिल्लू, मोइनुद्दीन कुरैशी, नसीर कुरेशी, युसूफ, नईमुद्दीन कुरैशी, हुसैन पूर्व प्रधान, कुंवर महमूद, जियाउद्दीन, सलमान कुरैशी, आसिफ अब्बासी, रियाजुद्दीन कुरैशी, जफर भाई, मुस्तकीम कुरैशी, डॉ. इदरीश मोहम्मद, जानू परवेज आलम, नासिर हुसैन, नियाजी मोहम्मद, निसार, रेहान खान, अनवर उर्फ टिंचू, बल्लू भाई, जोली, निसार, आफताब, शकील कुरेशी, युसूफ, जीशान पठान, सोनू अब्बास, इमरान के अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button