विद्यालयों के मर्जर के मुद्दे पर प्राथमिक शिक्षक संघ ने जनप्रतिनिधियों को दिया ज्ञापन

आगरा। विद्यालय मर्जर, शिक्षक पदों के खत्म होने एवं रसोइयों के बेरोजगार होने आदि मुद्दे पर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा ने जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया। ज्ञापन प्रमुख रूप से विधायक डॉ धर्मपाल सिंह, एमएलसी विधायक विजय शिवहरे एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया को दिया गया।
प्रदेश भर सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को जबरन अन्य विद्यालयों में मर्ज किया जा रहा है। शासन के निर्देश है कि विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान की सहमति से ही विद्यालय मर्ज किए जायेंगे जबकि विद्यालय प्रबंध समिति एवं ग्राम प्रधान, एवं विद्यालय के शिक्षकों के विरोध एवं असहमति के बाबजूद विद्यालय मर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापक सरप्लस में दिखाए जा रहे हैं। विद्यालय मर्ज होने से शिक्षकों के पद खत्म हो जायेंगे। विद्यालय में कार्यरत गरीब रसोइया बेरोजगार हो जायेंगी।
इस अवसर पर चौधरी सुरजीत सिंह के साथ केके इंदौलिया ,हरिओम यादव नि जिला मंत्री, विजयपाल नरवार, लक्ष्मण सिंह, मनजीत सिंह, जितेंद्र चौधरी, राशिद अहमद, डॉ जगपाल, बलवीर सिंह, प्रशांत राजपूत, बलदेव सिकरवार, सुनील राणा, पुनीत अरोड़ा, दिगंबर सिंह, मांगीलाल गुर्जर, परमवीर सिंह, सीता वर्मा, नारायण दत्त उपाध्याय, के पी सिंह, अरविंद, अशोक शर्मा, अबनेश कुमार , चंद्रशेखर, राजीव आदि उपस्थित रहे।