
गोवर्धन। राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन चाक-चैबंद व्यवस्थाओं को लेकर मेला कराने को तैयार है। व्यवस्थाओं को लेकर अंतिम रूप दिया जा चुका है। एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने राधे श्याम सेवा सदन में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ करते हुए निरंतर ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन और अपराध नियंत्रण पर चर्चा की। उन्होंने पुलिस कर्मियों से विनम्रता का व्यवहार बनाये रखने को कहा। प्रशासन की ओर से इस बार आज 4 जुलाई शुक्रवार से लेकर 11 जुलाई तक की हैं। गोवर्धन में 6 जुलाई एकादशी से भीड़ का आना शुरू हो जाएगा। जिसमें करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं, दर्शनार्थियों एवं पर्यटकों द्वारा श्री गिर्राज जी महाराज की परिक्रमा लगाई जाएगी। मानसी गंगा में फुब्बारों के नीचे स्नान होगा। गिरिराज जी की परिक्रमा करीब 21 किलोमीटर की है, जिसमें विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक मंदिर आते है। परिक्रमा के पूंछरी के लौठा का क्षेत्र राजस्थान सीमा में आता है जिसकी लंबाई करीब 1200 मीटर है। जिसमें डीग प्रशासन द्वारा व्यवस्थाएं की जाती हैं। व्यवस्थाओं को लेकर मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार लगातार नजर बनाए हुए हैं। परिक्रमा में 11 जुलाई तक सुरक्षा हेतु सिविल डिफेंस, पुलिस, पीएसी, इंटेलिजेंस, यातायात, दमकल, होमगार्ड्स आदि विभागों की टीमें लगाई गई हैं। एसएसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं के प्रति सभी का व्यवहार विनम्र रहेगा। सभी विभागों को निर्देश दिए कि बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर एसएसपी श्लोक कुमार, एडीएम अमरेश सिंह, एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत, एसडीएम नीलम श्रीवास्तव, सीओ अनिल कुमार सिंह, एसपी ट्रैफिक आदि अधिकारी थे।