आगरा

हर महिला श्रद्धालु को मंगल कलश के पंजीकरण के साथ दे रहे साड़ी

बल्केश्वर, कमला नगर, सुल्तानगंज की पुलिया, गाँधीनगर, वजीरपुरा, संजय प्लेस, दयालबाग, सिकंदरा और बाग मुजफ्फर खाँ सहित आठ स्थानों पर हो रहे मंगल कलश हेतु पंजीकरण

आगरा। गो महिमा महोत्सव समिति आगरा द्वारा पुण्यदायी श्रावण मास के पावन अवसर पर नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव के अंतर्गत 14 जुलाई को सुबह 9:00 बजे राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर से सूर सदन स्थित कार्यक्रम स्थल तक विशाल और दिव्य मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी।
प्रमुख समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने बताया कि मंगल कलश यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। पंजीकरण कराने वाली हर महिला श्रद्धालु को पंजीकरण के साथ ही एक-एक साड़ी प्रदान की जा रही है, जिसे पहनकर वह मंगल कलश यात्रा में शामिल होंगी। मंगल कलश यात्रा शुरू होने से पहले उन्हें सुसज्जित मंगल कलश प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साड़ी इसलिए दी जा रही है ताकि सभी महिला भक्त श्रद्धालु एक रंग में नजर आएँ। इच्छुक महिला श्रद्धालु अधिक जानकारी के लिए उनसे 93583 99066 पर संपर्क कर सकती हैं।
पूर्व पार्षद डॉ. कुंदनिका शर्मा ने श्रद्धालु महिलाओं को कलश यात्रा का आमंत्रण देते हुए कहा कि कलश यात्रा में शामिल होने से जीवन में शुभता, धन, वैभव, समृद्धि, शांति और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

मंगल कलश के लिए यहाँ कराएँ पंजीकरण
1. गोयल पेंट्स, सुल्तानगंज की पुलिया
2. विश्वनाथ भारद्वाज, कैला चामुंडा देवी मंदिर, बल्केश्वर सब्जी मंडी के पास
3. अनंत उपाध्याय, सीताराम मंदिर, वजीरपुरा
4. विशाल तिवारी, गाँधीनगर मंदिर
5. उमा दत्त शर्मा, 76, रोशन बाग की पुलिया के निकट, दयालबाग
6. मकान नंबर 311, आवास विकास सेक्टर-1, बोदला
7. प्रियंका ठाकुर, राम रघु आनंदा फेज वन, भावना स्टेट के निकट, सिकंदरा
8. भारद्वाज फाइनेंशियल सर्विसेज, शॉप नं. 05, ब्लॉक नंबर 11, प्रथम तल, संजय प्लेस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button