व्यापारियों का नगर निगम पर घेराव, पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली नहीं होने देंगे, संजय पैलेस की 36 पार्किंग स्थगित

आगरा। संजय पैलेस पार्किंग में अधिवक्ता के साथ पार्किंग कर्मचारी द्वारा मारपीट के मामले के बाद शुक्रवार को पार्किंग स्थगित कर दी गईं। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और व्यापारी आगरा नगर निगम पहुंचे। जहां उन्होंने संजय पैलेस पार्किंग का विरोध किया। उन्होंने कहा की संजय प्लेस की जगह नगर निगम की नहीं है, तो पार्किंग भी निगम की नहीं हो सकती है। पार्किंग संजय प्लेस सोसाइटी को दी जाये। सोसाइटी निगम से अच्छा विकास कराएगी। निगम के राजस्व में भी कोई समस्या नहीं आने देगी। नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने ठेकेदार और अधिवक्ता के मामले में नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारी को कोई परेशानी नहीं होगी। प्रशासनिक अधिकारी और मेयर के साथ एक बैठक रखी जाएगी। इसके बाद पार्किंग पर कोई निर्णय लिया जाएगा, जब तक कोई निर्णय नहीं आता तब तक के लिए संजय पैलेस की 36 पार्किंग व्यवस्था को स्थगित किया जाता है,
शाम तक सभी पार्किंग ठेकेदारों को नोटिस पहुंच जाएगा, और कोई भी पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा व्यापारियों के नगर निगम घेराव के बाद पार्किंग को स्थगित कर दिया गया था और शाम तक पार्किंग फ्री करने की बात कही गई थी। लेकिन व्यापारियों का आरोप है कि पार्किंग संचालक अभी भी पार्किंग शुल्क वसूल रहे हैं। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार पर नगर निगम से पार्किंग शुल्क न लेने का कोई आदेश नहीं है नगरायुक्त से व्यापारियों ने कहाकि इस हालात में व्यापार करना मुश्किल हो गया है। संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के विनय मित्तल ने कहाकि अगर पार्किंग को लेकर स्थायी समाधान नहीं हुआ तो व्यापार बंद करना पडे़गा। महंगी पार्किंग के चलते ग्राहक कम आते है, जो आते हैं उससे ठेकेदार के गुर्गे बदतमीजी करते हैं। व्यापारी विजय सामा ने नगर निगम से बाहर निकलते हुए निगम की 36 पार्किंग लिस्ट के कागज को फाड़ दिया, और कहा कि नगर निगम की पार्किंग मंजूर नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए आंदोलन करना पड़ेगा। व्यापारियों का कहना है कि वे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली नहीं होने देंगे।