सादाबाद में महिला ने अवैध तमंचा निकाला और परिवार को धमकाया, पुलिस जांच में जुटी

हाथरस। तहसील सादाबाद में सहपऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव लोधई में एक महिला का अवैध तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। महिला का अपने परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। गुस्से में आकर महिला ने अवैध तमंचा निकाला और परिवार के सदस्यों को धमकाने लगी। इस दौरान वह अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रही थी। किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनाते देख महिला ने उस व्यक्ति को भी धमकी दी और कहा कि वीडियो बना लो, देखती हूं क्या होता है। सीओ सादाबाद हिमांशु माथुर ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर वीडियो सत्य पाया गया तो महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि महिला के पास अवैध तमंचा कैसे पहुंचा। जांच के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।