खंदौली में गंदगी से अटे पड़े तालाब, आये दिन गोवंश की हो रही मौत, जिम्मेदार बैठे AC में

आगरा। खंदौली क्षेत्र के तालाब कचरे से अटे पड़े है। यहां तालाब के चारों ओर गंदगी का अंबार है। इसके चलते तालाब का पानी से संक्रमण का खतरा हर समय मंडराता है। तालाब की सफाई के लिए कई बार ग्रामीण इसकी शिकायत प्रधान से कर चुके हैं, बावजूद इसके स्थिति जस की तस है।
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया
यहां कई वर्षों से क्षेत्र के तालाब की सफाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते क्षेत्र के तालाबों के चारों ओर आसपास के घरों का गंदा पानी एवं कूड़ा-करकट डालने से तालाब का पानी दूषित हो गया ह।ै जिसके चलते खुजली, चर्मरोग जैसी बीमारियां पᆬैलने लगी है। तालाब के चारों ओर पᆬैली गंदगी के चलते तालाब के पानी से दुर्गंध आने लगी है। तालाब का पानी दूषित हो जाने से लोगों द्वारा इसका उपयोग करने से पीलिया, मलेरिया सहित अन्य गंभीर चर्म रोग जैसी बीमारी होने की संभावना बढ़ने लगी है। आस-पास में रहने वाले लोगों द्वारा कई बार प्रधान सहित अन्य संबंधित लोगों से इसकी शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही पानी को साफ करने किसी भी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। प्रधान हों या ब्लॉक प्रमुक, विधायक हो कोई भी सुनने वाला नहीं है। पूर्व में भी गांव पैंतखेड़ा में तालाब में गिरने से एक मासूम की जान जा चुकी है लेकिंन हमारे क्षेत्रीय नेता अभी सो रहे है। उनको किसी की भी जान की परवाह नहीं है चाहे वो गाय हो या इंसान। जिम्मेदार अपने-अपने AC में बैठे हुए है।
साथ ही उन्होंने जेसीबी संचालक पर आरोप लगाया है की मिट्टी खनन के लिए जेसीबी उपलब्ध है लेकिन नंदी महाराज के लिए नहीं, जेसीबी संचालक ने गौ सेवकों से और भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री के साथ आबद्धता की मोके पर भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार, गौ सेवक रामु जुरेल गिर्राज सिंह नौहवार ,रामू जुरेल ,रवि जुरेल ,सोनू जुरेल ,विपिन राठौर,अंशुल,मोनू,नितेश,मुकुल,अमित फ़ौज़ी मौजूद रहे।