
एटा में 20 वर्षीय युवती काजल की हत्या से सनसनी फैल गई है। यह घटना सकरौली थाना क्षेत्र के बारासमसपुर गांव में हुई, जहां युवती का शव घर में खून से लथपथ पड़ा मिला। परिजनों के अनुसार, काजल की शादी 7 नवंबर को होने वाली थी और उसका रिश्ता हाथरस जिले के ऐहन गांव में तय हुआ था। पुलिस ने बताया कि युवती की गला काटकर हत्या की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
-मृतका की उम्र 20 वर्ष
-हत्यारे का पता अभी तक नहीं चला धारदार हथियार से गले पर हमला
पुलिस की कार्रवाई: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।
एटा के एसएसपी श्याम नारायण सिंह, सीओ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, जलेसर कोतवाली प्रभारी सुधीर राघव, अवागढ़ थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित और सकरौली थाना प्रभारी नीता महेश्वरी भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस जल्द ही हत्यारों को पकड़ने का प्रयास कर रही है।