आगराजनता की आवाज़शिक्षा

सरकार द्वारा परिषदीय स्कूल मर्ज करने के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने सांसद को ज्ञापन सौंपा

आगरा। बेसिक शिक्षा विभाग मे शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 तथा 2011 तहत हर 1 किलो मीटर पर प्राथमिक 3 किलोमीटर के बीच जूनियर स्कूल खोले गए थे उन्हें भौतिक संसाधन तथा अन्य सुविधाएं देने के बजाय सरकार मर्जर के नाम पर बंद कर रही है यह गरीब लाचार बच्चों एवं अभिभावकों की जनभावनाओं पर कुठाराघात है

इस नीति के विरोध में जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन की श्रृंखला में माननीय सांसद श्री राजकुमार चाहर जी को प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह के नेतृत्व में आज ज्ञापन दिया गया । जिसमें बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न ब्लॉक से संगठन के पदाधिकारीगण एवं शिक्षक सम्मिलित हुए।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप बृजेश शुक्ला, केके इंदौलिया, हरिओम यादव, लक्ष्मण सिंह,अभय चौधरी, प्रदीप यादव, भोला सिंह यादव, परमवीर सिंह, पुनीत अरोड़ा, डॉ योगेश चाहर, डॉ सोनवीर चाहर , मांगीलाल गुर्जर, सुनील राणा ,अशोक शर्मा, राशिद अहमद, अबनेश, लोकेन्द्र मुदगल, जुगेन्द्र चाहर, प्रदीप भदौरिया, गजराज गुर्जर, उषा चाहर, प्रशान्त राजपूत, डॉ जगपाल, बलवीर, चतर सिंह, अशोक जादौन, राजेश शर्मा, कमल सिंह,किशन बाबू गुप्ता, अरविंद परिहार ,सीता वर्मा,राजीव सोलंकी, बल्देव सिकरवार, विजयपाल नरवार आदि शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button