जिलाधिकारी एवं विधायक ने लिया जलभराव की समस्या का जायजा, लोगों को मिला समाधान का आश्वासन

सिकंदराराऊ। जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं विधायक वीरेंद्र सिंह राणा ने शनिवार को नगर के मोहल्ला बारहसैनी एवं रोशनगंज की जलभराव की समस्या के चलते मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए तथा लोगों को शीघ्र ही जलभराव की समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
शनिवार की दोपहर जिलाधिकारी राहुल पांडेय एवं विधायक वीरेंद्र सिंह राणा मोहल्ला बारहसैनी एवं रोशनगंज में होने वाले जलभराव के हालातों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। मौके पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि कई वर्षों से स्थानीय लोग जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं। लेकिन अभी तक इस गंभीर समस्या का समाधान किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं किया गया है। केवल लोगों को झूठे आश्वासन ही दिए गए हैं ।
बता दें कि गत दिनों विधायक वीरेंद्र सिंह राणा मोहल्ला बारहसैनी में आए थे तो स्थानीय लोगों ने उनका घेराव करके जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की थी। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को समस्या के स्थाई समाधान हेतु योजना तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, गिरीश मोहन गुप्ता , दाऊदयाल वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय आदि मौजूद थे।