हाथरस

हाथरस के नितिन मोहन का सीबीआई में हुआ चयन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े रहे है नितिन मोहन

हाथरस। हाथरस के लाल ने सीबीआई में अभियोजन अधिकारी बनकर जिले का नाम रोशन किया है।हाथरस के लाल का सीबीआई में चयन जनपद के युवाओं को प्रेरणा दायक होने के साथ साथ उन्हें आगे बढने के लिये ऊर्जा प्रदान करेगा। हाथरस के कस्बा सादाबाद की गली पंडितान निवासी नितिन मोहन शर्मा पुत्र स्व श्री जगदीश मोहन शर्मा का केंद्रीय जांच ब्यूरो में अभियोजन अधिकारी पर चयन हुआ है। एक जुलाई को नितिन शर्मा ने सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में अभियोजन अधिकारी पद पर ज्वॉइन कर लिया। नितिन के सीबीआई में चयन होने पर उनके रिश्तेदारों एवँ मित्र में भारी खुशी है।

नितिन के भाई पवन शर्मा का कहना है कि नितिन बचपन से ही होनहार था। उसमें आगे बढ़ने की लगन थी। वह किसी कार्य को जबतक पूर्ण नही कर लेता था तब तक उसमें लगा रहता था।
नितिन अपने कैरियर में उतार चढ़ाव के बीच आगे बढ़ता रहा।
पत्रकारिता से बैंक तक का सफर फिर बैंक से सीबीआई तक पहुंचने का सफर नितिन शर्मा के लिए आसान न था, उन्होंने बिना रूके और बिना थके सफलता का सफर तय किया। उन्होंने हाथरस से पत्रकारिता की शुरूआत की । आगरा से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र में जिला ब्यूरो चीफ बने। यहाँ भी नितिन ने अपनी कलम से लिखकर समाज के लिये कार्य किया। निष्पक्ष खबरें लिख कर शासन प्रशासन का सहयोग किया । स्थानीय प्रशासन ने उन्हें जिला स्थाई समिति के सदस्य पर नामित किया । नितिन यहां अपने कैरियर से संतुष्ट नही थे। इसके बाद नितिन ने कानून की पढ़ाई पूरी की और जुट गए आगे बढ़ने के लिये। सरकारी बैंक सेक्टर में जाने के लिए दिन-रात एक कर कड़ी मेहनत की। इसके बाद उनको सफलता मिली और एक दिसंबर 2020 को लखनऊ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के जोनल कार्यालय में प्रबंधक विधि के रूप में तैनाती मिली। वहां पर अपने आप को साबित करते हुए अंबेडकर नगर अयोध्या स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में क्षेत्रीय विधि प्रबंधक का पड़ सँभला। इसके कुछ समय बाद बैंक ने उन्हें अलीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में उसी पद तैनाती देदी।बैंक ऑफ बड़ौदा में उन्होंने मात्र 55 महीने तक कार्य किया। नोकरी के साथ साथ नितिन ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। यूपीएससी 2023 बैच की परीक्षा को 2024 में सफलता पूर्वक पास किया। अब नितिन मोहन शर्मा का सीबीआई में चयन हो गया। नितिन ने सीबीआई की दिल्ली स्थित मुख्यालय में ग्रुप एक राजपत्रित अधिकारी बतौर आभियोजन अधिकारी 01 जुलाई 2025 को ज्वॉइन कर लिया। ज्वॉइन करने के बाद नितिन मोहन शर्मा का कहना है वह हमेशा ही अपनी जिम्मेदारीयों का निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करते है। उनका कहना है कि सीबीआई में भी वह पूर्ण इमानदारी, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे । नितिन अपने जीवन की इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ बड़े भाई पवन शर्मा को देते है। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों को भी इसका श्रेय देते है जिन्होंने शाखा से ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी व संस्कार दिये। नितिन के पिताजी स्व श्री जगदीश मोहन शर्मा तहसील सादाबाद में राजस्व निरीक्षक के पद पर रहे है। बड़े भाई हाथरस में एक इंटर कॉलेज में अध्यापक है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हाथरस के जिला बौद्धिक प्रमुख की जिम्मेदारी के साथ समाज की सेवा का कार्य करते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button