अंजामआगरा

चोरी की घटनाओं का खुलासा, पांच शातिर चोर गिरफ्तार, अवैध तमंचा और नकदी बरामद

आगरा। शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच थाना मलपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और सर्विलांस टीम (पश्चिमी जोन) के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
इनके कब्जे से चोरी की नकदी, एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने मलपुरा, फतेहपुर सीकरी और किरावली क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है। गिरोह का सरगना रूसी उर्फ पुष्पेन्द्र उर्फ दीपक अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिशें दे रही है। थाना मलपुरा क्षेत्र के लालऊ गांव निवासी राघवेंद्र सिंह की ओर से चार जून को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि बीती रात उनकी किराना दुकान का ताला तोड़कर चोर बहुमूल्य सामान और एक चांदी की मूर्ति चोरी कर ले गए। इसके बाद 27 जून को खलौआ गांव निवासी कप्तान सिंह ने रिपोर्ट दी कि उनके घर की अलमारी से 1.92 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने पड़ताल शुरू की और विशेष टीमों का गठन किया गया।
4 और 5 जुलाई की दरम्यानी रात
पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ग्राम मनकेड़ा अंडरपास के पास चार अभियुक्तों को दबोच लिया। इनकी निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले बदन सिंह उर्फ बदनी सेठ को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में हरीश सिंह उर्फ कान्हा, भूदेव सिंह, रोहित भगोर, धर्मवीर सिंह और बदन सिंह उर्फ बदनी सेठ शामिल हैं। पुलिस को इनसे 9,900 रुपये नकद, एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे रात के अंधेरे में सुनसान इलाकों को निशाना बनाकर चोरी करते हैं और चोरी का माल आपस में बांट लेते हैं। लालऊ में किराना दुकान से सिगरेट, गुटखा और चांदी की मूर्ति चुराकर उसे बदनी सेठ को 6,500 रुपये में बेचा गया था। खलौआ में 1.92 लाख की नकदी चोरी की गई थी। इसके अलावा जाजोली गांव के शराब ठे-के से शराब चुराकर 2,500 रुपये में बेचने और किरावली कस्बे में एक मेडिकल स्टोर से 10,000
रुपये चोरी करने की बात भी सामने आई है।
चोरी के दौरान भय फैलाने के लिए भूदेव तमंचा साथ रखता था। गिरफ्तारी के दिन सभी अभियुक्त चोरी की अगली योजना बना रहे थे,
तभी पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस ने अवैध असलहा मिलने पर भूदेव के खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही चोरी के मामलों में बीएनएस की धाराओं में बढ़ोत्तरी की गई है। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना मलपुरा के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सैनी, एसओजी प्रभारी सचिन कुमार और सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार अपनी टीमों सहित शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि फरार चल रहे गैंग लीडर की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित और ठोस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button