आगराजनता की आवाज़

जलेसर रोड पर गड्ढे ही गड्ढे, क्या गड्ढों से होकर निकलेंगे कांवडिया, कब तक रहेंगे रोड के ऐसे हालात

भूपेंद्र भारद्वाज मौत

आगरा 11 जुलाई से सावन का महीना लगने जा रहा है इस महीने को पवित्र महीना माना जाता है शिवजी की पूजा हर सोमवार को की जाती है देवों के देव महादेव पर कावड़िया गंगा जी से जल लेकर जलाभिषेक करते हैं चारों सोमवार को लाखों की संख्या में कावड़िया कावड़ लेकर आते हैं आगरा जलेसर रोड की स्थिति बहुत ही खराब है कई वर्षों से कांवरिया कावड़ लेकर आते हैं तो उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है रोड पर दो-दो फीट के गड्ढे बने हुए हैं रात्रि के समय गड्ढों में हादसे होते हैं कावड़ खराब हो जाती हैं जिससे कांवड़ियों को काफी नुकसान होता है आखिरकार इस रोड की स्थिति कब सुधरेगी आने वाले 2027 में विधानसभा चुनाव के दौरान इस रोड को बनाया जाएगा जब तक कितने लोगों की जान चली जाएगी किसी को कोई पता नहीं है उसका जिम्मेदार कौन होगा

हर रोज हो रहे हादसे

आगरा जलेसर रोड का टेंडर उठ गया है फोर लाइन बनने की बात हो रही है पेड़ काटने को लेकर रोक लगी हुई थी रोड पर काफी गहरे गहरे गड्ढे बने हुए हैं हर रोज दुर्घटनाएं होती है लोगों की जान चली जा रही हैं लेकिन इसका कौन जिम्मेदार है किसी को कोई मतलब नहीं हर रोज एक दो दुर्घटनाएं होती रहती हैं एक साल के अंदर सैकड़ो की जान चली गई है फिर भी कोई इस तरफ ध्यान नहीं है

बारिश का महीना

बारिश का महीना है इसी महीने में कावड़िया कावड़ लेकर आते हैं गहरे गहरे गडडो में कावड़ कैसे लेकर निकलेंगे आखिरकार इस महीने में अगर रोड की कुछ मरम्मत हो जाए तो कावड़ियों को सुविधा मिल सकती है जगह-जगह जल भराव और गड्ढे बने हुए हैं कावड़ियों के साथ कोई हादसा होता है तो कौन जिम्मेदार होगा

रोड के सहारे मांस की दुकान

सावन के पवित्र महीने में सरकार को द्वारा रोड किनारे मांस की दुकानों को बंद कर देना चाहिए कांवरिया कावड़ लेकर निकलते हैं मांस की दुकानों के सामने दर्जनो कुत्ते बैठे रहते हैं उनके कारण हर रोज हादसा होते हैं कई बार कांवड़ियों को काट चुके हैं और गंदगी होती है इस महीने में इन दुकानों को बंद कर देना चाहिए

नेताओं का नहीं है ध्यान

भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता बच्चू सिंह चौहान का कहना है की सावन का महीना है रोड पर गड्ढे बने हुए हैं उनकी मरम्मत सरकार को करनी चाहिए जिससे कांवरिया सुरक्षित निकाल सके सरकार में बैठे नेता इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं रोड पर लगी मांस की दुकानों को बंद किया जाए अगर सावन महीने से पहले ऐसा नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन धरना प्रदर्शन करेगी

गड्ढे होंगे बंद

आगरा जलेसर रोड पर गड्ढे बने हुए हैं सावन के सोमवार से पहले सभी गड्ढे बंद कराए जाएंगे क्षेत्रीय विधायक डॉ धर्मपाल सिंह का कहना है कि विभाग को सूचित कर दिया गया है कावड़िया कावड़ लेकर इसी रोड से निकलते हैं उन्हें काफी परेशानी होगी इससे पहले सभी गड्ढे बंद कराए जाएंगे जिस किसी भी तरह की कोई जनहानि न हो सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button