खंदौली ताजिये जुलूस में हुई मारपीट, मची अफरा-तफरी

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में रविवार देर शाम कस्बे में ताजिये का जुलूस देख रही युवतियों पर मनचलों ने छींटाकशी कर दी। विरोध करने पर दबंग युवकों ने युवती के परिजनों को लाठी-डंडों से पीटा। इससे अफरा-तफरी मच गयी। जुलूस के साथ चल रही पुलिस ने दोनों पक्षों को मौके से खदेड़ा। मारपीट में युवती पक्ष के तीन लोग घायल हो गए।
रविवार शाम ताजिये का जुलूस कस्बे के मेन बाजार होते हुए थाने के पास से गुजर रहा था। वहां एक मकान पर युवतियां जुलूस को देखने के लिए खड़ी थीं। आरोप है कि इसी दौरान व्यापारियान मोहल्ले के युवक युवतियों पर अश्लील छींटाकशी करने लगे। जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो युवक हमलावर हो गए।
उन्होंने युवतियों के परिजनों से लाठी-डंडे व सरिया से मारपीट शुरू कर दी। पथराव भी किया। इससे अफरा-तफरी मच गयी। पथराव में चांद बाबू, फरहान व आशिरा घायल हुए है। फरहान का सिर फट गया। मौके पर पुलिस टीम पहुंची। माहौल शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी लोग उग्र दिखे। चाँद बाबू ने बताया के सामने वाले हमें तीन बार पीट चुके है लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। आरोपी खुले आम घूम रहे है। क्या हमारे साथ कोई बड़ी घटना घट जाएगी तब जाके होगी गिरफ़्तारी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है।