प्राचीन शिव मंदिर पर कैसे होगी पूजा कैसे होगा जलाभिषेक, जब मंदिर को ठेकेदार ने कर दिया बंद

आगरा। ठेकेदार की दबंगई का आलम ताज नगरी में देखने को मिल रहा है योगी सरकार मंदिरों को लेकर काफी गंभीर है लेकिन ठेकेदार द्वारा बिजली घर बस स्टैंड पर मंदिर प्राचीन शिव मंदिर के चारों तरफ टीन सेट लगा दिया गया है आने जाने के लिए कोई रास्ता नहीं छोड़ा है मंदिर के महंत को भी अंदर नहीं जाने दिया जाता गार्ड मंदिर पर किसी को नहीं जाने देते ठेकेदार ने कह दिया है कि मंदिर टूटेगा 2 महीने से बस स्टैंड की जगह पर खुदाई का कार्य चल रहा था पिछले दिनों पुरातत्व विभाग के द्वारा अनुमति न होने पर रोक लगा दी है इसलिए कार्य बंद है लेकिन मंदिर पर पूजा अर्चना नहीं हो पा रही भक्त लोग जाते हैं वापस चले आते हैं संत लोगों को भी प्रवेश नहीं करने दिया जाता ठेकेदार के गुर्गे वहां पर तैनात है गार्ड किसी को मंदिर में नहीं जाने देते आखिरकार सावन का पवित्र महीना है इस महीने में सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा की जाती है मंदिर के लिए कोई रास्ता नहीं है भक्त लोग कैसे जलाभिषेक करेंगे इसको लेकर संत समाज में भारी आक्रोश फैला हुआ है संत समाज के लोगों का कहना है कि मंदिर के लिए रास्ता अलग से होनी चाहिए मंदिर किसी की जागीर नहीं मंदिर पर संत समाज के लोग पूजा अर्चना करते हैं और समाज के सभी व्यक्ति पूजा करने आते हैं लेकिन पूजा करनी नहीं दी जा रही क्योंकि उसके लिए कहीं गेट नहीं छोड़ा है आखिरकार ठेकेदार की मनमानी कब तक चलती रहेगी।