रामबाग पर ऑटो चालकों का आतंक, पुलिस और ठेकेदार की मनमानी से चौराहे पर अतिक्रमण

आगरा। थाना एत्मादोला के रामबाग चौराहे पर ऑटो चालकों का आतंक है रोड के बीचो-बीच ऑटो खड़े कर सवारियां भरते हैं ट्रैफिक पुलिस मौजूद खड़ी रहती है लेकिन कुछ नहीं करती क्योंकि ठेकेदार के द्वारा महीनेदारी दी जाती है जो ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी प्रतिदिन के हिसाब से लगती है उसे पैसा प्रतिदिन के हिसाब से अलग दिया जाता है ठेकेदार के गुर्गे खुलेआम गुंडई करते हैं बीते दिन भी दो लोगों को जमकर पीटा था जिसमें सात के नाम मुकदमा दर्ज हुआ ठेकेदार की मनमानी के कारण यात्री प्रतीक्षो के सामने ऑटो खड़े होते हैं वहां सवारियां नहीं बैठ सकती दूसरी तरफ जूता चप्पल बनाने वालों का कब्जा है कहीं भी सवारियां नहीं बैठ सकती रोड पर खड़ी नहीं हो सकती क्योंकि रोड पर ऑटो चालकों का आतंक है आखिरकार सुविधा किस लिए है आप फोटो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि यात्री प्रतीक्षालय बनाए गए हैं लेकिन यात्री कोई नहीं देखा जाता है केवल ऑटो वाले बैठते हैं और ऑटो स्टेंड के सामने खड़े होते हैं आखिरकार उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं होती क्योंकि इनके चांदी के जूते में दम है चांदी के जूते के दम पर ये कार्य करते हैं और विभागीय अधिकारी नतमस्तक हो जाते हैं आखिरकार कब होगा चौराहे पर अतिक्रमण खत्म कब होगी ठेकेदारों पर करवाई होगी।