खंदौली ब्लॉक प्रमुख का कमेंट तेजी से हो रहा वाइरल, डिलीट करने के बाद हो रही किरकिरी

आगरा। खंदौली ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा का एक कमेंट सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है। कमेंट में लिखा है यह समस्या हम सभी की है कई बार प्रकरण के निदान को प्रयास किए है मैं आपको अवगत कराता हूं यदि इस समस्या का जल्द हल नहीं होता है तो हम जल्द ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के विरुद्ध बरोस टोल प्लाज़ा को बंद कराएंगे और जब तक समस्या का निस्तारण नहीं होगा तब तक टोल प्लाज़ा भी बंद होगा। आपको बता दें आगरा अलीगढ हाइवे खंदौली पर बारह साल से जलभराव हो रहा है जिसे लेकर ब्लॉक प्रमुख ने कमेंट कर दी जब लोगों ने पूछा आपकी सरकार में आपकी भी सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता क्या करेगी। और भी लोगों ने अपनी बात रखी तो ब्लॉक प्रमुख ने अपने कमेंट को ही डिलीट कर दिया डिलीट करने के बाद ब्लॉक प्रमुख की हो रही किरकिरी अब इतना कुछ लिखने के बाद ब्लॉक प्रमुख ने कमेंट को डिलीट क्यों किया क्या कारण था इसकी जानकारी तो उन्ही पर है।