आगरा

विशाल जनजागरुकता रैली निकालकर मनाया गया विश्व जनसंख्या दिवस, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने रैली को दिखाई हरी झंडी

आगरा। विश्व जनसंख्या दिवस पर विशाल जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को मां बनने की सही उम्र और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरुक करना। रैली की शुरुआत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर की। रैली में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया। रैली के दौरान ‘मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन सही’ के नारे के साथ कई संदेश दिए गए। यह रैली मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आवास विकास सेक्टर-12 तक निकाली गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि जनजागरुकता रैली निकालने का उद्देश्य आमजन में परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरुक करना था। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस बार इसकी थीम ‘मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन सही’ रखी गई है। विश्व जनसंख्या दिवस तहत 18 जुलाई तक पूरे जनपद में विभिन्न गतिविधियां आयोजित करके लोगों परिवार नियोजन अपनाने व परिवार नियोजन के फायदों से अवगत कराया जाएगा।

सीएमओ ने बताया कि विवाह के उपरांत पहला बच्चा कम से कम दो वर्ष बाद और पहले व दूसरे बच्चे में कम से कम तीन साल का अंतर रखना चाहिय़े। इससे मां और बच्चे दोनों की सेहत अच्छी रहती है। उन्होंने कहा कि परिवार पूरा होने पर परिवार नियोजन की स्थायी विधि नसबंदी को अपनाना चाहिए। अस्थाई साधन के रूप में प्रसव पश्चात कॉपर-टी, त्रैमासिक गर्भनिरोधक इंजेक्शन अंतरा, गर्भनिरोधक गोली छाया अपना सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन में पुरुषों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। महिला नसबंदी के मुकाबले पुरुष नसबंदी ज्यादा आसान है।

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि जिले में 18 जुलाई तक चलने वाले अभियान में पंचायती राज संस्थाओं, महिला एवं बाल विकास, शहरी स्थानीय निकाय, स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जन जागरुकता बढ़ाने के लिए जनपद में सारथी वाहन चलाए जाएंगे, जो जनपद और ब्लॉक स्तर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम व साधनों के प्रति लोगों को जागरुक करेंगे। इसके साथ ही नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्रीय आशा के माध्यम से सास-बेटा-बहू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही सेवा प्रदायगी अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ब्लॉक एवं जिला मुख्यालय पर परिवार नियोजन की सेवाएं जैसे- प्रसव पश्चात व अंतराल आयूसीडी , इंजेक्टेबल गर्भनिरोधक एमपीए (अंतरा), महिला एवं पुरुष नसबंदी आदि की सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

रैली में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. उपेंद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदन सिंह, डॉ. पियूष जैन, जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, डॉ. सलोनी, एनएचएम की समस्त टीम, स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी और एएनएम प्रशिक्षण केंद्र की 80 एलएचवी व 66 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button