आगराजनता की आवाज़

खंदौली का नंबर1 आईएसओ ब्लॉक बना शराबी-जुआरियों का अड्डा, महिलायें कैसे रहेंगी सुरक्षित, पुलिस कमिश्नर के आदेश हवा हवाई

भूपेंद्र भारद्वाज मौत

आगरा। खंदौली का नंबर वन आईएसओ ब्लॉक जुआरियों और शराबियों को अड्डा बन गया है. ब्लॉक परिसर में असामाजिक तत्व जुआ और नशा कर रहे हैं. शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावाड़ा ब्लॉक परिसर में शुरू हो जाता है. कुछ लोग परिसर में शराब, गांजा, सहित अन्य नशीले पदार्थ का सेवन व जुआ खेलते हैं. वहीं परिसर के कमरों के पास शराब की बोतलों को फोड़कर कचरा फैला देते हैं. जिससे ब्लॉक में खेलने वाले बच्चो पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है।

भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की

दिन के समय में भी असामाजिक तत्व परिसर में घुस आते हैं. जिससे कि ब्लॉक में खेलने वाले बच्चों को असहजता महसूस होती है. उन्होंने बताया कि गेट पर चौकीदार ना होने के कारण जुआरियों और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं परिसर के बाहर कूड़ा फेंके जाने से दुर्गंध आती है. जिससे लोगों में घातक बीमारी होने का खतरा भी बना रहता है. उन्होंने बताया कि ऐसे में परिसर में महिलाओ के लिए बने शौचालय भी सुरक्षित नहीं है।

आगरा पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक जगह पर शराब पीते हुए पाए गए तो जेल जाना पड़ेगा लेकिन जिसको जैसी आदत है उसका कौन क्या बिगाड़ पाऐगा अंगूर की बेटी का नशा ऐसा होता है अगर जिसको लत लग जाए उसको अपना बना लेती है इसे फिर दूर जाना मुश्किल की बात है एक नजर हम आपको दिखा रहे हैं ब्लॉक खंदौली का यहां अंगूर की बेटी के जाम झलकाते हुए लोग नजर आ रहे हैं क्या ब्लॉक के अंदर कोई कर्मचारी नहीं रहता कोई चौकीदार नहीं रहता पूरा ब्लॉक दिन में ही खाली हो जाता है।

आपको बता दें कि आगरा के खंदौली ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा के कार्यालय पर आज सुबह दस बजे ब्रजवासी गौ रक्षक सेना भारत संगठन के आगरा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा गौ पुत्र गिर्राज सिंह नौहवार पहुंचे टीम के साथ तथा वहा देखा कि कुछ लोग अंगूर की बेटी के साथ अपनी जीवन लीला रचा रहे तथा कुछ लोग जूआ खेल रहे हैं गौ पुत्र गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया कि लोगों को वहा से जाने के लिए कहां तो दारु पीकर लोग गाली देने लगे और ब्लाक अध्यक्ष आशीष शर्मा को भी गन्दी गालियां दी। बड़े दुःख का विषय है कि ब्लाक अध्यक्ष इतने लापरवाह कैसे हो गए। कि कार्यालय के बरामदे लोग दारु और जूआ खेल रहे हैं उनको कैसी भी जानकारी नहीं होती कार्यालय के बाहर जिस तरह शराब पीते हुए लोग नजर आ रहे हैं इससे बदनामी ब्लॉक प्रमुख की ही है जबकि बताया जाता है कि ब्लॉक का गेट बंद कर दिया जाता है फिर लोग कहां से आते हैं आखिरकार शराब पीने वाले कुछ भी कर सकते हैं अगर ब्लॉक के अंदर चोरी की घटना को किसी ने अंजाम दिया तो क्या होगा पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं शराब पीने वाले कहीं बाहर के तो नहीं आते

हमें नहीं है जानकारी विकास खंड अधिकारी

खंड विकास अधिकारी से जब बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया कि शराब पीते हुए वीडियो बताई जा रही है हमें जानकारी नहीं है वीडियो देखकर मालूम किया जाएगा कि आखिरकार कौन-कौन लोग हैं जो कार्यालय के सामने आकर शराब पीते हैं बहुत ही गलत बात है

ब्लॉक है यूपी में नंबर वन

खंदौली जैसा ब्लॉक पूरी यूपी में नहीं होगा नंबर वन ब्लॉक बनाया गया है केवल हवा हवाई दिखाने के लिए इसको नंबर वन के नाम से जानते हैं लेकिन जो व्यक्ति अगर ब्लॉक में पहुंच जाए तो खुद समझ जाता है कि कितना नंबर वन है अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने बाली कहावत इस ब्लॉक से सिद्ध होती है जो शराब पीते हुए वीडियो वायरल हुआ है इससे साफ जाहिर होता है कि ब्लॉक कितना नंबर वन है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button