आगरा
पुलिस उपायुक्त नगर जोन द्वारा थाना जगदीशपुरा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण…

आगरा। पुलिस उपायुक्त नगर जोन द्वारा दिनांक-12.07.2025 को थाना जगदीशपुरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय अभिलेख, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, सीसीटीएनएस प्रणाली एवं आगंतुक रजिस्टर की गहनता से जाँच की।
पुलिस उपायुक्त महोदय ने प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुरा को निर्देशित किया कि थाना परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि थाना आने वाले आगंतुकों और पीड़ितों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए, उनके बैठने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हुए त्वरित समाधान किया जाए।