प्रधान के मकान की जांच करने पहुंचे तहसीलदार, अवैध रूप से बनाया है खाद के गड्ढे पर मकान, तहसीलदार के कोर्ट से पहले ही हो चुके बेदखली के आदेश
भूपेंद्र भारद्वाज मौत

आगरा। योगी सरकार के द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए जगह-जगह कार्रवाई भी चल रही है तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के एक वर्तमान प्रधान के द्वारा पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया गया है तहसीलदार कोर्ट ने बेदखली के आदेश दिए हैं जुर्माना लगाया है फिर प्रधान ने गलत जांच होने की बात कह कर जिलाधिकारी के यहां प्रार्थना पत्र देकर जांच करने की बात कही शनिवार को तहसीलदार एत्मादपुर मौके पर पहुंचे यहां ग्राम पंचायत प्रधान भी मौजूद थे।
आपको बता दें कि तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली की ग्राम पंचायत मुढी जहांगीरपुर के वर्तमान प्रधान राजीव गिरी पुत्र हरी गिरी के द्वारा पंचायत के खाद के गड्ढो पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बना लिया ग्रामीणों के द्वारा शिकायत करने पर तहसीलदार कोर्ट में मुकदमा चलाया गया पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे के कोई कागज ग्राम प्रधान द्वारा नहीं दिखा पाने पर तहसीलदार कोर्ट ने जुर्माना लगाते हुए बेदखली के आदेश कर दिए आदेश होने के बाद ग्राम प्रधान जिलाअधिकारी के दरबार में पहुंचा जहां पर प्रार्थना पत्र 22 मार्च 2025 को दिया कहा कि गलत जांच की गई है जिलाधिकारी ने पुनः जांच कराने के आदेश देते हुए ग्राम प्रधान को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी करते हुए 17 जून 2025 का समय दिया लेकिन ग्राम प्रधान के पास कोई कागजात नहीं होने के कारण अपना पक्ष नहीं रख पाया क्यों ग्राम पंचायत पर किए गए अवैध कब्जे के कोई कागज बनकर तैयार नहीं हो सके 12 जुलाई 2025 शनिवार आज तहसीलदार एत्मादपुर मौके पर जांच करने पहुंचे जांच में तहसीलदार ने क्या पाया यह तो तहसीलदार ही बता पाएंगे कई बार फोन लगाया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया
ग्रामीणों में चर्चा
पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा है इसके कागज कहां से आएंगे जल्द ही आदेश टूटने के होंगे और योगी बाबा का बुलडोजर जल्द ही आएगा
आधा दर्जन ग्रामीणों की प्रधान ने की है शिकायत
ग्राम पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा कर ग्राम प्रधान ने मकान बना लिया जब इसकी शिकायत की गई और बेदखली के आदेश हुए तो ग्राम प्रधान ने आधा दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों की भी शिकायत कर दी कि इनका भी मकान पंचायत की जमीन पर बना हुआ है
कब तक होगी कार्रवाई
ग्रामीणों का अंदाज है कि अब जल्द ही कार्रवाई होने की संभावना है जितने भी हाथ पैर फेंकने थे फेक लिए गए अब अंतिम निर्णय जल्द होगा तहसीलदार के द्वारा पूर्व में किए गए आदेश को गलत साबित नहीं किया जा सकता क्योंकि पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जा है उस पंचायत की जमीन को अपना कोई निजी नहीं बता सकता
जनता में दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर डलवाई गलत खबर
बेदखली के आदेश होने के बाद जनता में दिखाने के लिए कुछ चमचों के माध्यम से ग्राम प्रधान द्वारा सोशल मीडिया पर डलवाया गया के मुकदमा जीत गए जबकि बेदखली के आदेश हुए थे पुनः जांच करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए जांच अंतिम चल रही है जल्द ही नतीजा सामने आएगा।