आगराजनता की आवाज़
श्रीमती विमला देवी इंटर कॉलेज गढ़ी रामी (कुबेरपुर) के प्रबंधक दीपक कुमार सिंह सिकरवार गबन के मामले में गिरफ्तार।

आगरा श्रीमती विमला देवी इंटर कॉलेज गढ़ी रामी (कुबेरपुर) के प्रबंधक दीपक कुमार सिंह सिकरवार गबन के मामले में गिरफ्तार।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुए 75 लाख रुपए गबन के केस में अग्रिम जमानती प्रार्थना पत्र निरस्त होने के बाद पुलिस ने बनाया बंदी।
पुलिस हिरासत में बिगड़ी तबीयत। एसएन हास्पिटल में कराया गया भर्ती। मजिस्ट्रेट ने दिए 15 जुलाई को न्यायालय में पेश करने के आदेश।