सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों का फूटा आक्रोश, एडीए और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी

आगरा के बरौली अहीर मार्ग स्थित स्वामी धाम चौराहे पर आज ग्राम पंचायत नैनाना जाट और आसपास की एक दर्जन से अधिक कॉलोनियों के लोगों ने टूटी सड़कों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सिल्वर गोल्ड, सुमंगलम, मनहरग्रोव, दीक्षा स्टेट, द्वारका ग्रीन फेस 3, रामा धाम, आशियाना रेजिडेंसी, स्वामी धाम फेस-1, विधाता ग्रीन, शिव टाउन जैसी कॉलोनियों में लाखों लोग रहते हैं, लेकिन नैनाना मार्ग की दोनों सड़कें बदहाल हैं।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी नरेंद्र सिंह चाहर और मेहताब सिंह चाहर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, क्षेत्रीय सांसद, विधायक और एडीए को कई बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।
“मंत्री लापता, एडीए लापता” जैसे नारे लगाकर लोगों ने आक्रोश जताया और चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज होगा।
📍बरसात में गहरे गड्ढों से भरी इन सड़कों से निकलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है।
📢 मौके पर प्रेम सिंह, लाखन सिंह सोलंकी, गनेंद्र भदौरिया, राम सिंह राठौर, नोबल सिंह, सत्यवीर सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।