मानवता की सेवा में अग्रणी है रोटरी क्लब आगरा ताजसिटी

आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी द्वारा शनिवार देर रात फतेहाबाद रोड स्थित होटल क्लार्कसीराज में 30 वाँ अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया।
आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया, आगरा की सुपरिन्टेन्डैन्ट डॉ. स्मिथा एस. कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर अध्यक्ष समीर राणा सहित नई कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलवाकर अधिष्ठापित करवाया तथा नये सदस्यों को क्लब में शामिल करवाया।
उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्गार व्यक्त करते कहा कि हमें अपने देश की प्राचीन धरोहर को सँभालना होगा तभी हम अपने देश की पहचान और संस्कृति को बचा पायेंगे। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब ने भारत में रचनात्मक कार्य कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभायी है, जिसके लिए हर रोटरी सदस्य बधाई का पात्र है।
समारोह में वरिष्ठ पत्रकार आदर्शनंदन गुप्त को पत्रकार रत्न और उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा सम्मानित कवि कुमार ललित को कविरत्न सम्मान प्रदान किया गया।
प्रारंभ में रो. शशि शिरोमणि ने अतिथियों का स्वागत कर क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। रो. अध्यक्ष समीर राना और रो. प्रतिभा ने सुपरिन्टेन्डैन्ट महोदया का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष रो. अम्बरीष पटेल द्वारा व धन्यवाद ज्ञापन रो. डा० डी.वी. शर्मा द्वारा दिया गया।
सभा में रो. आरती मेहरोत्रा, वास्तुविद् रो० अर्चना यादव, रो० राजीव द्विवेदी, डा० शरद गुप्ता, रो० अमिताभ जी, रो० मीरा जी, रो० संजय गोयल, डा० विभांशु जैन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 किया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।