यूपी
राज्य सूचना आयुक्त ने रक्षामंत्री को भेंट की अपनी पुस्तक (अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का मंच)

लखनऊ। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से कालिदास मार्ग स्थित आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। उन्होंने रक्षामंत्री को अपनी पुस्तक अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का मंच
भेंट की। डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने बताया कि इस पुस्तक में विगत कुछ वर्षों के दौरान भारतीय विदेश नीति और अंतरराष्ट्रीय राजनीति विश्लेषण किया गया गया। इस अवधि में अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के मंच पर भारत के प्रभाव और भूमिका का विस्तार हुआ है। भारतीय राजनीति में सांस्कृतिक तत्व का भी समावेश किया गया। यह एक बड़ा बदलाव था। जिससे राष्ट्रीय गौरव और स्वाभिमान की वृद्धि हुई है।