झोलाछाप के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, मुकदमा दर्ज

आगरा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फतेहाबाद के निबोहरा में एक अवैध क्लीनिक पर छापा मारा। इस क्लीनिक के खिलाफ शिकायत मिली थी। क्लीनिक को बंद करा, संचालक को पुलिस के सुपुर्द किया गया। संचालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानियां ने बताया कि निबोहरा निवासी किशन जादौन ने शिकायत की थी कि भूपेंद्र सिंह नाम का व्यक्ति अवैध रूप से एक क्लीनिक चला रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यहां इंटर पास युवक मरीज की ड्रेसिंग कर रहा था। उसके पास कोई डिग्री या क्लीनिक का लाइसेंस नहीं था। विभाग की टीम ने क्लीनिक बंद कराया है। मुकदमा दर्ज कराकर फर्जी डॉक्टर पुलिस को सौंप दिया है। निबोहरा के स्थानीय निवासी ने इस क्लीनिक की शिकायत की थी। इस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को वहां छापा मारा। क्लीनिक एक दुकान में चल रहा था। बाहर किसी तरह का कोई बोर्ड नहीं पाया गया। यहां मरीजों के लिए दो बेंच डाली गई थीं। संचालक भूपेंद्र सिंह पुत्र अजब सिंह यहां इलाज करता पाया गया। मौके पर झुलसे मरीज जमानत पर छूट गया झोलाछाप विभाग ने बीते दिनों नगला खुशियाली किरावली में अतर सिंह को अवैध क्लीनिक चलाते पकड़ा था। क्लीनिक पर दो मरीज इलाज कराते मिले थे। अतर सिंह के पास डिग्री या क्लीनिक का पंजीकरण नहीं था। विभाग ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। इस मामले में तीन साल से कम की सजा का प्रावधान है। लिहाजा उसे थाने से जमानत देकर छोड़ दिया गया।
की ड्रेसिंग चल रही थी। छापेमारी के दौरान मरीज क्लीनिक छोड़कर भाग गया। पूछताछ में संचालक ने बताया कि वह इंटर पास है।
टीम में डॉ. जितेंद्र लवानियां के साथ जिला निरीक्षक जगपाल चाहर भी थे।