दयालबाग में निकली भव्य शिव बारात, सड़कों पर उमड़े शिव भक्त

आगरा के दयालबाग में महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की बारात निकाली गई, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बारात में भगवान शिव के भूत-प्रेत, साधु-संतों के वेश में बच्चे और अन्य भक्त शामिल थे, जिन्होंने बारात में उत्साह और आकर्षण का संचार किया. बारात में तांडव नृत्य भी हुआ, जिससे पूरा माहौल शिवमय हो गया मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बम-बम भोले के जयघोष के साथ श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। इस अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीसीपी सिटी सोनम कुमार, ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
शिव बारात से पूर्व कथा मंच पर आचार्य मृदुलकांत शास्त्री ने शिव पार्वती विवाह प्रसंग को भावविभोर शैली में प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह विवाह आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक है। पार्वती का प्रेम तप है, और शिव की स्वीकृति, करुणा का अनंत विस्तार। मुख्य संयोजक आचार्य सुनील वशिष्ठ ने कहा कि शिव बारात केवल धार्मिक परंपरा नहीं, यह हमारी संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति है जिसमें भक्त शिवत्व को बाह्य रूप से नहीं, अंतरात्मा से जीते हैं। प्रातः महा रुद्राभिषेक और पार्थिव शिवलिंग निर्माण की परंपरा भी दिनभर श्रद्धा और भक्ति के साथ जारी रही।
इस अवसर पर योगेश दिबाकर मण्डल अध्यक्ष,भारत शर्मा पार्षद हिमांशु ,सौरभ
प्रमोद कुशवाहा भाजपा नेता लखन सिंह भाजपा नेता रोहित श्रीवास्तव उत्तर विधानसभा सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा आगरा आदि उपस्थित रहे।