बाबा प्रेमानंद के चेले कर रहे थे अवैध निर्माण, चला बुलडोजर

वृंदावन। यमुना खादर क्षेत्र में दनादन हो रहे अवैध निर्माणों को लेकर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को एक दर्जन से अधिक निर्माण कार्यो पर सील लगाई है तो वही तीन मामलों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को जेसीबी से अंजाम दिया है। विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी दल बल के साथ सौभारि वन खादर क्षेत्र में पहुंचे। वहां उन्होंने 11 स्थान पर चल रहे निर्माण कार्यो को सील कराया तो वहीं ठाकुर। राधा रमन सिंह ठाकुर हरि बल्लभ सिंह मनोज कुमार रामनाथ पवन गौतम के अवैध निर्माणों को जेसीबी से ध्वस्त करवाया। बताया जाता है बड़ी संख्या में सौभारि वन के पास बाबा प्रेमानंद के चेले किसानों से जमीन खरीद कर बिना नक्शा पास कराये निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इसके अलावा खादर में ही बाबा प्रेमानंद के शिष्यों ने बड़ी संख्या में स्थाई अस्थाई निर्माण करके बसावट कर दी है।
उक्त कार्रवाई में नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग सहायक अभियंता अशोक चौधरी अवर अभियंता दिनेश कुमार स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद रहे।