ई-चालान से बचने के लिए खुद पुलिस वाले प्लेट पर लगा रहे टेप, क्या सारे ट्रैफिक नियम केवल आम आदमी के लिए है

आगरा। ई-चालान से बचने के लिए कुछ पुलिसकर्मियों ने अलग तरह की ट्रिक खोज ली है। कुछ ने नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर उसे बिगाड़ दिया है, जिससे वे ई चालान से बच जाते हैं। बताते चलें कि जिले में ट्रैफिक पुलिस ने सभी प्रमुख तिराहों-चौराहों पर ट्रैफिक लाइटों के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं। ऐसे में अगर कोई वाहन नियमों का उल्लंघन करता है तो ये कैमरे उसकी नंबर प्लेट को रीड कर उसका डेटा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को भेज देते हैं। जहां से उस वाहन चालक का ई-चालान काट दिया जाता है। नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर आम आदमी के साथ-साथ पुलिस भी ई-चालान से बचने का प्रयास कर रही हैं। कुछ पुलिस वाले जहां नंबर प्लेट पर काले रंग की टेप लगा रहे हैं, तो कुछ वाहन पर लगी नंबर प्लेट से नंबर ही मिटा दे रहे हैं। किसी ने नंबर प्लेट ही हटा दी है। ताकि अगर वे रेड लाइट जंप करें या अन्य ट्रैफिक नियम तोड़ें तो उनका चालान न हो सके।