आगराजनता की आवाज़
आगरा के किसानों को न्याय दो, गोली मार दो या जेल भेज दो, लेकिन आज न्याय दो: राजवीर लवानिया

आगरा। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया ने बिजली के निजीकरण और महंगी बिजली पर जमकर आक्रोश व्यक्त किया। कहा, साहब चाहे आज गोली मार दो या जेल भेज दो, लेकिन आगरा के किसानों को न्याय दो। निजी कंपनी टोरंट पॉवर ने 500 से अधिक किसानों को जमीन बेचने पर विवश कर दिया है। निजी नलकूपों के बिल 20 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक भेजे हैं। शहरी टैरिफ के आधार पर कॉमर्शियल के बिल बनाकर किसानों को थमा दिए गए। कंपनी के अधिकारियों, डीवीवीएनएल व प्रशासन से शिकायतें की, प्रदर्शन किया, लेकिन हर बार कहा गया कि इसका निर्णय विद्युत नियामक आयोग करेगा।