आगरा

ब्रज भाषा शॉर्ट फिल्म खून का रिश्ता की शूटिंग हुई कम्पलीट

आगरा। फ़िल्म मोरधुन म्यूजिक चैनल के साथ क्षेत्रीय केबिल नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। फिल्म के माध्यम से परिवार के रिश्ते जिसमें भाई बहन किस प्रकार एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं उसको अलग ढंग से प्रस्तुत किया गया है।फ़िल्म संदेश छोड़ती है कि कोई भी इंसान कितना ही कठोर क्यों ना हो जब मन बदलता है तो वह बुरा रास्ता छोड़ अच्छा रास्ता चुन ही लेता है। फ़िल्म एक गरीब मजबूर परिवार को केन्द्र बिंदु मानकर लिखी गई है,जो कर्ज में डूबा हुआ है। साथ ही भाई बहन के रिश्ते को मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
यह एक पारिवारिक और सामाजिक सन्देश वाली इमोशनली फ़िल्म है

गौरतलब है संस्था द्वारा पूर्व में पानी की टोंटी, बेटी हो तो ऐसी, दहेज एक दानव, शौच के लिए शौचालय, राहगीर,निठल्ले, पप्पू और गप्पू की धमाचौकड़ी,रिजल्ट,वेरीफाइड इंटर पास पप्पू, एलियन,गुल्लक आदि सहित दर्जनों समाज सुधारक शॉर्ट फिल्में एवं टेलीफिल्म्स के साथ फीचर फिल्म ब्रज कौ रक्षक बनाई जा चुकी हैं, जो कि मनोरंजन के साथ-साथ समाज सुधार एवं जागरूकता का प्रयास कर रही हैं ।
फ़िल्म के निर्माता बॉबी राजपूत एवं पटकथा लेखक जयकिशन एकलव्य के निर्देशन में बनी इस सामाजिक फिल्म ‘खून का रिश्ता’ में मुख्य भूमिका में शैलेन्द्र एकलव्य,भावना चौधरी,खलनायक शहर के वरिष्ठ रंगकर्मी अनिल जैन और अनुज पाठक के साथ ब्रज के जाने माने कलाकार,रवि परिहार,एस पी वर्मा,मुकेश कु0 ऋषि वर्मा,एम एस एकलव्य,अजय कुशवाहा, उर्मी वर्मा,महेश बाबू,आदि के साथ डीओपी बॉबी राजपूत और राजकुमार निषाद रहे।

क्रिएटिव डायरेक्टर – रायन निकोलस फेफिन

प्रोडक्शन हैड- छोटेलाल वर्मा,
सहयोगी- रामकिशन एकलव्य
स्पेशल थैंक्स- विश्वशांति मानव सेवा समिति (पंजी0), ब्रज मोशन पिक्चर्स,एस बी एस स्कूल धमौटा आगरा
सबसे महत्वपूर्ण बात इस फ़िल्म की शूटिंग आगरा परिक्षेत्र में की गई।

शूटिंग लोकेशन हैड छोटेलाल वर्मा जी रहे।

शूटिंग लोकेशन पर शासन-प्रशासन का अच्छा सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button