खंदौली नाले में गिरी बच्ची, आये दिन लोग हो रहे चोटिल, प्रतिदिन निकलते है स्कूल के बच्चे

आगरा। आगरा-अलीगढ़ हाईवे के खंदौली में बुधवार को दोपहर बाद 6 बजे सड़क पर जलभराव पार करने के लिए दो बच्ची जा ही रही थी जिसमे एक सात साल की बच्ची का अचानक पैर फिसल गया। बच्ची समझ नहीं पायी की ये सड़क है या नाला वो नाले की तरफ फिसलती चली गयी। और उसमे डूबने लगी। बच्ची को डूबता देख मौके पर खड़े एक युवक ने बच्ची को बाहर निकाला। और अपना गुस्सा नेशनल हाइवे पर निकाला।
भारतीय किसान यूनियन के उत्तर प्रदेश प्रचार मंत्री गिर्राज सिंह नौहवार ने बताया की नेशनल हाइवे की लापरवाही के कारण हाईवे किनारे पर खुले नाले की वजह से बच्ची नाले में गिरी। सड़क से लेकर नालो की स्थिति इतनी ख़राब बनी हुई है की आये दिन लोग चोटिल हो रहे है। उन्होंने बताया की वो तो भला हो उस युवक का जिसने मोके पर उस बच्ची को निकाल लिया अगर वो नहीं होता तो बच्ची नाले में अंदर चली जाती और उसकी जान भी जा सकती थी। इस समय स्कूल भी खुल चुके है अगली बार फिर ऐसा कोई हादशा ना हो इसके लिए पुलिया के नाले के चारों तरफ रेलिंग लगायी जाए।