आगरा
खंदौली में जुआरियों के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा

आगरा। थाना प्रभारी खंदौली हंसराज सिंह भदोरिया के नेतृत्व में मुढ़ी चौकी प्रभारी विवेक कुमार गंगवार ने हार जीत की बाजी लगाते हुए जुआरियों के फड़ पर छापा मारा। क्षेत्र के वास मोहन सहाय में कुछ लोग लगा रहे थे हार जीत की बाजी पुलिस ने तभी लोगों को जुआं खेलते पांच को पकड़ा। जुआरियों से 2005 रुपए व ताश के पत्ते जब्त किए हैं। थाना प्रभारी खंदौली हंसराज सिंह भदोरिया ने बताया की लगातार जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी। इसी के चलते गुरुवार को अचानक कार्रवाई की गयी।