आगरा

पिनाहट क्षेत्र में घूम रहे बाहरी लोग हो सकते हैं बांग्लादेशी!, पूर्व कैबिनेट मंत्री ने पुलिस आयुक्त को जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिए दिया पत्र

आगरा। कस्बा पिनाहट में सड़कों और बाजारों में जो बाहरी लोग घूम रहे हैं, उनके बांग्लादेशी होने की संभावना जताते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह का कहना है कि ईसाई पादरी पिनाहट क्षेत्र में स्थानीय लोगों का धर्मांतरण व मतांतरण करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं..
उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजा अरिदमन सिंह ने पुलिस आयुक्त को पत्र देकर पुलिस प्रशासन और खुफिया विभाग से इनके खिलाफ जाँच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की अपील की है।
राजा अरिदमन सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि ये लोग चेहरे मोहरे से बाह-पिनाहट या उ०प्र० के नहीं दिखते। इनके बांग्लादेशी होने की पूर्ण सम्भावना है। आशंका यह है कि कहीं ऐसे लोगों को वहीं बसा कर मतदाता तो नहीं बनाया जा रहा। योजनाबद्ध तरीके से रह रहे ये घुसपैठिये पहले अपना आधार कार्ड बनवाते हैं, फिर वोटर लिस्ट में अपना नाम जुडवाते हैं और फिर उत्तर प्रदेश और भारत में रहने वाले लोगों के हितार्थ संचालित सरकारी योजनाओं का ये बाहरी लोग (घुसपैठिये) नाजायज लाभ उठाते हैं।
पूर्व मंत्री ने पत्र के माध्यम से दावा किया है कि उन्होंने पिनाहट बाजार से निकलते समय ऐसे बाहरी लोगों को स्वयं प्रत्यक्ष देखा है…
उन्होंने पत्र में लिखा है कि पिनाहट क्षेत्र में ही ईसाई पादरी स्थानीय लोगों का धर्मान्तरण व मतान्तरण करने का दुष्प्रयास कर रहे हैं। ये पादरी यहाँ आकर हिन्दुओं को प्रभु यीशु की किताबें वितरित कर रहे हैं और सत्संग करते हैं। वे अपने सत्सगों में दावा करते हैं कि जो लोग उनके सत्संग में आएंगे, उनकी बीमारियों के साथ-साथ समस्त समस्याएँ दूर हो जाएंगी। ये लोग पिनाहट के चार से पाँच गाँवों में धर्मान्तरण और मतान्तरण का प्रयास कर रहे हैं, जो कि निम्नलिखित हैं- ग्राम उटसाना, ग्राम चचिहा, ग्राम भदरौली, ग्राम बघरैना, ग्राम लखनपुरा। यह भी जानकारी मिली है कि दिल्ली से कोई पैसे लेकर आता है। पादरी पुस्तक बाँटते हैं। पूर्व मंत्री का कहना है कि यह पुस्तक उनके पास भी उपलब्ध है।
पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने इन दो बिंदुओं पर विशेष जाँच करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध पुलिस प्रशासन पर खुफिया विभाग से किया है..

1. कस्बा पिनाहट में जो बांग्लादेशी व बाहरी आ रहे हैं, वह कहाँ से आ रहे हैं? इन लोगों को कौन लेकर आ रहा है? ये लोग किसके साथ आकर रह रहे हैं?

2. कस्बा पिनाहट में ईसाई पादरी लोगों द्वारा जो किताबें वितरित की जा रही हैं, वह कहाँ से आ रही हैं? इस कार्य में कौन पैसे दे रहा है? धर्म परिवर्तन का प्रयास कौन करवा रहा है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button