ऐसे तो बुजुर्ग की चली जाती जान: कार में हाथ-पैर बांध कर छोड़ा, हालत बिगड़ी, ताजमहल देखने में व्यस्त रहा परिवार

आगरा। ताजमहल परिसर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पार्किंग में खड़ी कार से एक बुजुर्ग व्यक्ति बेसुध हालत में मिले, जिनके हाथ-पैर बंधे थे और वो भीषण गर्मी में लंबे समय तक बंद थे. पुलिस ने शीशा तोड़कर उन्हें निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.ताजमहल परिसर से एक चौंकाने वाली और अमानवीय घटना सामने आई है. पश्चिमी गेट पार्किंग में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बेसुध अवस्था में एक कार के अंदर बंद पाया गया, जहां वह कपड़ों से बंधे हुए थे. भीषण गर्मी और उमस में घंटों कार के भीतर बंद रहने के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई
घटना उस वक्त सामने आई जब आगरा में ताजमहल की पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात गार्ड को एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखाई दी. उसने झांककर देखा तो अंदर एक बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश पड़े हुए थे. उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया. गार्ड ने तत्काल अन्य कर्मचारियों की मदद ली और कार का शीशा तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला
उन्हें बाहर लाकर पानी पिलाया गया लेकिन उनकी हालत इतनी खराब थी कि वह कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं थे. मौके पर पहुंची एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्हें कार में बंद कर परिवार ताजमहल देखने चला गया था. बता दें कि कार पर महाराष्ट्र की नंबर प्लेट है और ‘महाराष्ट्र शासन’ का स्टिकर भी लगा हुआ था. कार की छत पर यात्रियों का सामान भी बंधा हुआ था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि कोई परिवार महाराष्ट्र से आगरा घूमने आया था और किसी कारण से इस बुजुर्ग को कार में बंद कर गया. इंस्पेक्टर कुंवर सिंह ने पुष्टि की है कि शुरुआती तौर पर यह मामला लापरवाही या असंवेदनशीलता का प्रतीत होता है. पुलिस अब कार के मालिक और घटना की पूरी जांच में जुट गई है.