पेंशन पाने के लिए चार माह से भटक रहा सेवानिवृति शिक्षक

आगरा। खंदौली क्षेत्र के प्रा०वि० नादऊ में मुख्य अध्यापक को सेवानिवृति के चार माह बाद भी पेंशन नसीब नहीं हो सकी है। पेंशन लगवाने के लिए वह चार माह से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने को मजबूर है। इससे उत्तर प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं।
खंदौली के रहने वाले सेवानिवृत मुख्य अध्यापक अनिल शर्मा ने बताया कि 1 मई 2025 पैन्शन पत्रावली जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 4 लोगो की जमा की गयी। 16 मई 2025 को ए०डी० पैन्शन कार्यालय पहुँच गई। वहाँ से ऑब्जेक्शन लगा कर वापस कर दी गई जब से आज तक कार्यालय में ही पत्रावली घूम रही है। प्राथी अत्यधिक बीमार है तथा इलाज भी नही करा पा रहा है एवं भोजन व्यवस्था चर्मागयी है। अधिकारियों की सह पर लिपिको का आतंक कार्यालय में व्याप्त है। सेवानिवृत्ति का सेवा शुल्क 50 हजार से 65 हजार तक है। यही कारण है कि पत्रावली कार्यालय में घूम रही है। जबकि जिन तीन लोगो ने सेवा शुल्क दे दिया है। उनकी फन्ड और पैन्शन उनके खाते में 2 जुलाई को पहुँच चुकी है।
उन्होंने जिला अधिकारी से निवेदन किया है की आवश्यक कार्यवाही कर फन्ड और पैन्शन दिलाने का कष्ट करें।