आगरा
खंदौली में ट्रांसफार्मर से तेल चुरा ले गए चोर, अँधेरे में डूबा गांव

आगरा। खंदौली क्षेत्र के गांव बगलघूसा में रात्रि समय लगभग 03 बजे 250 केवीए ट्रांसफार्मर से अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 270 ली० परिवर्तक तेल चोरी कर लिया गया है। जिसकी सूचना अद्यौहस्ताक्षरी को सुबह उक्त ट्रांसफार्मर के फ्यूज जलने पर हुई, पुनः फ्यूज लगाकर ट्रांसफार्मर की जाँच की गयी, ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त पाया गया। ट्रांसफार्मर के तेल एवं मरम्मत की अनुमानित लागत लगभग 78000.00 रू0 बतायी गयी है।