आगराजनता की आवाज़

खनन करोगे तो देने ही पड़ेंगे ₹50000 महीने प्रति डंपर, आगरा में काफी समय से चल रहा है ऐसा ही खेल, मथुरा जिले में हुए हैं 27 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

आगरा सरकार किसी की भी हो कोई काम बंद नहीं हो सकता क्योंकि सांसद विधायक मंत्री अधिकारी सरकार जिनकी होती है उसी में शामिल हो जाते हैं कोई अंकुश नहीं लग सकता भ्रष्टाचार पर दावे कुछ भी करते रहें लेकिन हकीकत कुछ अलग है जमीनी हकीकत से हर कोई नेता अधिकारी जानते है लेकिन कोई कुछ कह नहीं सकता क्योंकि उनकी बदनामी होगी इसलिए कार्रवाई करने से भी पीछे हट जाते हैं भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है अधिकारी केवल खानापूर्ति की कार्रवाई करते हैं हाल ही में मथुरा जिले में पुलिस कप्तान के द्वारा 27 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है गोपनीय जांच में पता चला था कि थाने के हमरा बने हुए हैं उनके माध्यम से बड़ा लेनदेन होता है इस रिपोर्ट पर पूरी कार्रवाई की गई है लेकिन आगरा जिले में कुछ भी होता रहे किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता एक थानेदार तो अपने साथ रसोईया को लेकर चलता है जिस थाने पर रहा पहले उसे थाने की कुर्सी पर बैठकर रील बनाई और वायरल की गई थी उसके बाद दूसरे थाने का चार्ज मिला उस थाने में भी प्राइवेट रसोईया थाना अध्यक्ष का हमसफर बनकर साथ में चला और जितना भी लेनदेन होता था उसी के माध्यम से चलता था यह जानकारी अधिकारियों से लेकर नेताओं को पता है लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाया गोपनीय रिपोर्ट भी भेजी गई थी लेकिन अधिकारी उसे पर भी कार्रवाई नहीं कर सके क्योंकि सूत्रों का कहना था कि थाना अध्यक्ष महीनेदारी कमाते थे उसमें से कुछ परसेंट हिस्सा अधिकारियों तक पहुंचाया जाता था अब इसमें कितनी हकीकत है यह तो थाना अध्यक्ष ही जान सकते हैं लेकिन इस समय थाना चौकी की रेट अलग-अलग है खनन माफियाओं के द्वारा मिट्टी का खनन किया जाता है उसे खनन के एबज में प्रति डंपर पर ₹50000 महीने पैसा दो फिर दिन रात मिट्टी किसी भी कीमत में डालो कोई रोकने वाला नहीं है कोई अनुमति हो या नहीं कोई चिंता की बात नहीं क्योंकि पुलिस ही तो पकड़ेगी यह हाल एत्मादपुर तहसील क्षेत्र का है एक खनन माफिया के द्वारा नाम न छापने पर बताया कि चौकी पर गया था सिपाही के द्वारा कहा गया कि थाना और दो चौकियो पर अलग-अलग पैसा लगेगा₹50000 प्रति डंपर के हिसाब से

चौकी से कम कीमत थाने की

सिपाही के द्वारा बताएं गए पैसों में कहा गया कि चौकी पर 20-20 हजार रुपए थाने पर ₹10000 दिए जाएंगे तीन जगह पैसा जाएगा जिस दिन पैसा दे जाओगे उसी दिन से काम प्रारंभ हो जाएगा

कई खनन माफियाओं का चल रहा है कार्य

एत्मादपुर क्षेत्र में दिन रात कई खनन माफियाओं का काम चल रहा है जो बिना अनुमति के मिट्टी के डंपर लेकर आते हैं और ₹15000 प्रति नंबर के हिसाब से बेच रहे हैं दिन हो या रात हर समय मिट्टी भारी डंपर निकलते हैं जबकि बिना अनुमति के मिट्टी नहीं डाली जा सकती गरीब अगर अपने खेत से भी मिट्टी उठना है तो पुलिस उसे पकड़ कर बंद कर देती है क्योंकि पैसे का कमाल है पैसा बोलता है

कुछ पुलिस वालों को मिली है जिम्मेदारी

थाने चौकी पर तैनात कुछ पुलिस वाले जिन पर जिम्मेदारी केवल उसी की है जो सेटिंग करते हैं कोई भी कार्य कर सकते हैं केवल पैसा चाहिए चौकी थाने पर सिपाही अलग-अलग तैनात हैं उनके ही माध्यम से लेनदेन होता है

पुलिस कमिश्नर भी कारण गोपनीय जांच

आगरा जिले के पुलिस कमिश्नर अगर गोपनीय जांच कारण तो सब कुछ खुलासा हो सकता है जिस तरह मथुरा में गोपनीय जांच होने के बाद 27 पुलिस वालों को लाइन हाजिर किया गया है इसी प्रकार अगर आगरा जिले में जांच होती है तो बड़ी कार्रवाई होगी और अवैध रूप से चल रहे कार्यों पर भी रोक लगा सकती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button