आगराजनता की आवाज़
खंदौली ब्लॉक पर गौ रक्षको का हंगामा, घायल गाय के लिए खंड विकास अधिकारी का नहीं खुला था ताला

आगरा। खंदौली ब्लॉक परिसर में बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब गौ रक्षक एक घायल गाय के साथ खंड विकास अधिकारी (BDO) कार्यालय पहुंच गए। उन्होंने कार्यालय के सामने घायल गौवंश को रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौ रक्षकों की मुख्य मांगें निराश्रित गौवंशों को गौशाला भिजवाना और गौवंशों के लिए अन्य बेहतर व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करना है। उनके विरोध प्रदर्शन के चलते खंड विकास अधिकारी कार्यालय का ताला नहीं खुल सका, जिससे सरकारी कामकाज बाधित हुआ।
सूचना मिलने पर पुलिस और खंड विकास अधिकारी (BDO) भी मौके पर पहुंच गए। वे प्रदर्शनकारी गौ रक्षकों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। गौवंशों की दुर्दशा और उनकी मांगों को लेकर यह विरोध प्रदर्शन खंदौली ब्लॉक परिसर में तनाव का माहौल बनाए हुए है।