अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना बातों से गुस्साए प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए और लेखाधिकारी कार्यालय में जड़ा ताला

आगरा। जून माह का वेतन न आने एवं अनावश्यक हीला हवाली करने पर अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना बातों से गुस्साए प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बीएसए और लेखाधिकारी कार्यालय में जड़ा ताला। विदित हो कि जनपद के परिषदीय शिक्षकों का वेतन दिनांक 24 जुलाई तक न मिलने पर अनावश्यक रूप से बीएसए और लेखा कार्यालय द्वारा गैर जिम्मेदाराना रवैये से आहत होकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगरा के प्रतिनिधिमंडल ने लेखा कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया,नारेबाजी की तथा वेतन न आने पर धरना प्रदर्शन के लिए नोटिस दिया। नारेबाजी,तालाबंदी के बाद वित्त एवं लेखाधिकारी राहुल गौतम जी ने कार्यालय आकर प्रतिनिधिमंडल से बात की और अन्य बचे हुए शिक्षकों के वेतन को जारी करने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में जिला संयोजक चौधरी सुरजीत सिंह, हरिओम यादव जी, अभय चौधरी जी, परमवीर जी, प्रदीप यादव जी,डॉ जगपाल जी, बलदेव सिकरवार जी, विजयपाल नरवार आदि शामिल रहे।