आगरा
जुए के फड़ पर कमिश्नरेट पुलिस की छापेमार करवाई

आगरा में जुए के फड़ पर कमिश्नरेट पुलिस की छापेमार करवाई,
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के नेतृत्व में की कार्रवाई,
छः जुआरियों को पुलिस ने किया मौके से गिरफ्तार,
जुए में शामिल कांस्टेबल विवेक कुमार को भी किया गिरफ्तार,
अलीगढ़ में था तैनात,तीन माह से चल रहा है निलंबित,
जुए के फंड से 2 लाख रुपए की नकदी, मोबाईल फोन के अलावा गाड़ी भी की बरामद,
थाना सिकंदरा के ककरेटा में पकड़ा गया जुआ,